छपरा के लिए ब्लैक मंडे:  हादसों में एक किशोर समेत पांच लोगों की मौत वहीं खेत में गिरी आकाशीय बिजली

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुए हादसों में एक किशोर समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक अधेड़ के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जिले में एक किशोर की मौत आकाशीय बिजली गिरने से, 2 लोगों की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से तथा सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है.

छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत ताजपुर गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व सत्येन्द्र महतो के तीन पुत्रों में मंझला 11 वर्षीय मुन्ना कुमार अपने छोटे भाई के साथ पशुओं से बचाव के लिए अपने खेत मे धान का बिचरा देखने गया था.

सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ो घरो में घुसा पानी,नाव की व्यवस्था न होने से आक्रोशित हैं लोग

तभी मौसम बदलने के साथ बारिश शुरू हो गई. दोनों भाई बारिश से बचने के लिए अभी दौड़ लगाए ही थे कि तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी. जिसके चपेट में आकर मुन्ना ने खेत मे हीं दम तोड़ दिया. वहीं छोटा भाई बाल-बाल बच गया.

घटना की जानकारी मिलते हीं आस-पास के लोग दौड़ पड़े और आनन-फानन में मुन्ना को उठाकर ताजपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया. शव को देखते हीं विधवा मां बबीता कुंवर बेहोश होकर गिर पड़ी. देखते हीं देखते पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मौके पर मौजूद लोगों की आंखे नम थी.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पूर्व जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह समाज, मुखिया सुरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह, साधु दुबे आदि ने सांत्वना दी. वहीं इस घटना की सूचना मांझी सीओ धनंजय कुमार को दे दी गई है. जानकारी मिलने पर मांझी पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की.

जहानाबाद:ऑनर किलिंग का निकला युवती की हत्या का मामला,प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने ही कर दिया था मर्डर

उधर जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के हरना गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के हरना गांव निवासी स्वर्गीय सुखारी राम के 76 वर्षीय पुत्र भरत राम के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह सुबह में शौच के लिए गए थे.

गांव स्थित मध्य विद्यालय हरना के समीप पानी भरे गड्ढे में पैर फिसलने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को पानी से बरामद किया गया. शव देखते ही परिजनों में रोना पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो ने पति-पत्नी समेत 3 को रौंदा,तीनों की हो गई मौत

वहीं एक अन्य घटना में तरैया थाना अंतर्गत पानी भरे गड्ढे से 50 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया है. सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है. इस मामले में तरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. शव की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

उधर चौथी घटना तरैया थाना अंतर्गत फेनहरा गांव की है. जहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. उसका शव सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव निवासी स्वर्गीय पुलिस राम के 27 वर्षीय पुत्र रविंदर राम के रूप में की गई. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाना है.

चौर में बकरी चराने गईं चार बच्चियों की गड्ढे में भरे पानी में डूबकर मौत, एक-दूसरे को बचाने के क्रम में डूब गईं चारों

वहीं जिले में पांचवी घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया चौक पर हुई है. जहां मेथलिया चौक पर बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक अधेड़ को रौंद दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह का 51 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न सिंह बताए गए हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शत्रुघ्न सिंह साइकिल से राशन का सामान लेकर घर लौट रहे थे. इसी बीच फोरलेन के समीप मेथवलिया चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया है. इस दौरान वह ट्रक में फंसकर 50 गज की दूरी तक भी घिसटते रहे. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

सारण गैंगरेप कांड: दो आरोपित गिरफतार, एसपी बोले-स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी अभियुक्तों को दिलाई जाएगी सजा

उधर सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान करीब घंटे भर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *