छपरा। जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र स्थित केरवा गांव के समीप सोमवार की संध्या हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 1.69 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के केरवा गांव निवासी जितेंद्र कुमार राय टेढ़ा गांव स्थित स्टेट बैंक से एक लाख 59 हजार रुपये निकालकर थैले में रख बाइक से गांव लौट रहा था। इसी बीच गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पीछा कर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए।
छपरा के लिए ब्लैक मंडे: हादसों में एक किशोर समेत पांच लोगों की मौत वहीं खेत में गिरी आकाशीय बिजली
वहीं सूचना के बाद इसुआपुर थाना अध्यक्ष बिजय कुमार चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना करीब 4:30 से 4:45 के बीच की बताई गई है। जोकि ऑफ टाइम होता है। उनके द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनके द्वारा एक सीएसपी ग्रुप बनाया गया है। जिसमें सीएसपी संचालकों को रुपए के लेनदेन से संबंधित अपनी गतिविधि के विषय में सूचना डालने को कहा गया है, लेकिन सीएसपी संचालक के द्वारा बैंक से रुपए निकासी की कोई सूचना नहीं दी गई थी। जिसके कारण अपराधी घटना को अंजाम देने में सफल रहे हैं। उनके द्वारा शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बताया जाता है कि सीएसपी संचालक जितेंद्र कुमार राय अपने गांव केरवा में भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी संचालित करते हैं। वह टेढ़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 1.59 लाख रूपये निकाल कर वापस लौट रहे थे, इसी बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.