बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आज रात तक,अगस्त में आयोजित हो सकता है साक्षात्कार

कैरियर ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। BPSC यानि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 65वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आज 30 जून, बुधवार की देर रात घोषित किए जाने की संभावना है। रिजल्ट प्रकाशन को लेकर आयोग की ओर से बुधवार को संबन्धित कमिटी की बैठक आहूत की गई है। बैठक में कमिटी की अनुमति मिलते ही 65वीं मुख्य परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने मीडिया को बताया है कि 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से राज्य में 425 अधिकारियों की नियुक्ति होगी। इसके मुख्य परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी किए जाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद शीघ्र ही साक्षात्कार की तिथि भी निकाल दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा आगामी अगस्त माह में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। उधर 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 691 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा चुके है। स्कूल-कॉलेज खुलते ही मुख्य परीक्षा कराने की कवायद आरंभ हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *