निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन के ऊपर से बहने लगा पानी,दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का आवागमन बाधित तो परसा होकर पटना जानेवालों को भी मुसीबत

जिलानामा ताज़ा खबर
SHARE

छपरा। जिला के परसा प्रखंड क्षेत्र में स्थित बनकेरवा बांध के पुल के डायवर्सन के ऊपर से पानी का भाव शुरू हो गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।इस बांध पर परसा मुख्य पथ पर बनकेरवा कांटा के समीप नवनिर्मित पुल के समीप बने डायभारसन के ऊपर से पानी का बहाव शुरू हो गया है। इस कारण से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

पुल के निर्माण का कार्य अभी भी चल रहा है। इसी को लेकर परसा मुख्य पथ पर ग्रामीणों तथा यात्रियों के आवागमन के लिए पुल के समीप डायभरसन बनाया गया था। विगत 15 दिनों से हो रही तेज बारिश की वजह से नहर में पानी का बहाव शुरू होते ही डायभरसन पर लगभग सौ फुट की दूरी में दो फिट ऊंचा पानी का बहाव शुरू हो गया है।

यह मुख्य मार्ग परसा से बनकेरवा बांध,परसादी परसौना,दरिहरा सोनपुर होते हुए हाजीपुर पटना तक जाने वाला पथ है। इस पर प्रति दिन हजारों छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है। पानी चढ़ने से छोटे चारपहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। पानी के बहाव से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों को बाइक तथा साइकिल से आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है।

पानी का तेज बहाव होने से बनकेरवा बांध,परसादी,परसौना,लाहरहियादियरा क्षेत्र के अलावे दरियापुर प्रखंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को परसा बाजार आने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण संतोष राय,हरेंद्र सिंह,सुभाष कुमार,सोना देवी सुगिया देवी आदि ने प्रशासन और संवेदक से डायभरसन में साइफन लगाकर तथा सड़क को ऊंचा कर यातायात बहाल करने की मांग की है।