Bihar Political News LIVE Updates: बिहार में सियासी पारा गर्म है. सबकी नजरें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिकी है. इस बीच विभिन्न सियासी दलों के नेताओं के बयानों ने अटकलों को और हवा दे दी है.
Bihar Politics: अमित शाह के आवास पर बैठक शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक शुरू हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, बिहार के संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी मौजूद हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा और पूर्व डिप्टी सीएम तारकीशोर प्रसाद भी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं.
Bihar Politics: बिहार में बड़ा फेरबदल होगा- चिराग पासवान
बिहार के सियासी हालात पर चिराग पासवान ने कहा कि खरमास की समाप्ति के बाद जब शुभ दिन की शुरुआत होती है तो उसे वक्त बिहार की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल होगा. जो मौजूदा स्थिति में देखने को भी मिल रहा है, आने वाले कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
बिहार में क्या एक बार फिर नीतीश कुमार यू-टर्न लेने वाले हैं? ये सवाल पिछले कुछ दिनों से इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि खुद नीतीश कुमार ने इसके संकेत दिए हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयानों ने इन अटकलों को और हवा दे दी.
पहले नीतीश ने जेडीयू नेताओं को बुलाया. फिर लालू ने आरजेडी नेताओं को बुला लिया. इससे पहले सम्राट चौधरी को पार्टी नेतृत्व का बुलावा आ गया और वो शाम में पटना से दिल्ली चले गए. दिल्ली में सम्राट चौधरी ने नो कमेंट की आड़ ली और कहा कि बैठक तो होने दीजिए. दिन में सुशील मोदी ने बीजेपी के रुख में नरमी का संकेत दिया था जब उन्होंने कहा कि गठबंधन और सीट शेयरिंग पार्टी का नेतृत्व करता है और उसमें प्रदेश ईकाई का हस्तक्षेप नहीं होता है. अगर नेतृत्व कोई फैसला करता है तो सबको उसे मानना होगा.
बिहार में सियासी अटकलों के बीच प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी शाम के करीब 7 बजे पार्टी चीफ जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.
उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसमें संजय झा, विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, ललन सिंह, उमेश कुशवाहा और अशोक चौधरी मौजूद हैं.
इस बीच बिहार में सियासी उठापटक के बीच सूत्रों ने बताया है कि नीतीश कुमार ने सभी जेडीयू विधायकों को पटना बुलाया है. साथ ही उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.