छपरा: आमी से दिघवारा के बीच पुराने NH-19 का होगा जीर्णोद्धार, निविदा जारी

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा, 03 अक्टूबर 2023 । एनएच-19 (नया एनएच-31) पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से शुरू नहीं होने की स्थिति में आमी से दिघवारा तक राजमार्ग के पुराने भाग का मरम्मत और रखरखाव एनएचएआई द्वारा किया जायेगा जिसके लिए निविदा आमंत्रित किया गया है। अगले 4 महीने में कार्य को पूरा करने के लिए 12 करोड़ 71 लाख की निविदा आमंत्रित की गई है। पुराना एनएच-19 के किमी 174.300 से 179.700 तक और किमी 180.200 से 197.800 तक के भाग का जीर्णोद्धार किया जायेगा।

इस आशय की जानकारी स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने देते हुए आगे बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव एवं अध्यक्ष से इस विषय पर मेरा कई बार विमर्श हुआ था जिसमें इस इस बात पर सहमती बनी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक एनएच 31 का काम पूरा नहीं हुआ है वैसी स्थिति में पुराने एनएच की मरम्मती और रखरखाव एनएचएआई करेगा।

उन्होंने बताया कि अगले 4 महीने में कार्य को पूरा करने के लिए 12 करोड़ 71 लाख की निविदा आमंत्रित की गई है। पुराना एनएच-19 के किमी 174.300 से 179.700 तक और किमी 180.200 से 197.800 तक के भाग का जीर्णोद्धार किया जायेगा। आमी से दिघवारा तक पुराना एनएच 19 का भाग जर्जर है। खराब तथा जर्जर सड़क से वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी होती है। इसके निर्माण के बाद अब वाहनों का सुगमता से परिचालन हो पायेगा।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)