रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, PM मोदी; अदाणी-अंबानी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

उत्तरप्रदेश धर्म राष्ट्रीय
SHARE

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तैयारियों के अनुसार रामलला की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में न केवल सनातन संस्कृति एवं धर्म से जुड़े सभी 150 संप्रदायों-उप संप्रदायों के प्रतिनिधि संतों एवं साधकों को आमंत्रित किए जाने हैं बल्कि देश के सभी वर्गों एवं समूहों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने की तैयारी है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों 22 जनवरी, 2024 को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह में सुरक्षा कारणों से 5000 लोगों की उपस्थिति की स्वीकृति है। इन पांच हजार लोगों के रूप में पूरे देश का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो ऐसी तैयारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से की जा रही है।

लिहाजा, आमंत्रितों में सनातन संस्कृति के विभिन्न संप्रदायों सहित पद्म सम्मान प्राप्त विभूतियां, राम मंदिर के लिए प्राण गंवाने वाले बलिदानियों के वंशजों, राष्ट्र एवं समाज रक्षा करते हुए शौर्य-पराक्रम का कीर्तिमान रचने वाले सेनानियों, कला, संस्कृति, अभिनय, खेल, उद्योग एवं राजनीति के क्षेत्र में छाप छोड़ने वाले लोग शामिल होंगे।

इस अवसर पर शीर्षस्थ रामकथा मर्मज्ञ मोरारी बापू, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, प्रख्यात अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, महेंद्र सिंह धौनी, सुनील गावस्कर, योग गुरु बाबा रामदेव, आध्यात्मिक गुरु वासुदेव जग्गी, परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी जैसी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा, ऐसा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *