मंत्री तेजप्रताप यादव ने दिखाई मानवता, दुर्घटना में घायल हो सड़क पर पड़े शख्स की मदद की

ताज़ा खबर
SHARE

Bihar : मंत्री तेजप्रताप यादव ने मानवता दिखाते हुए दुर्घटना में घायल शख्स की मदद की। मामला बिहार की राजधानी पटना की है। आज रविवार, 10 सितंबर को पटना के जगजीवन गोलंबर पर एक युवक मोटरसाइकिल दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी युवक का नाम आनंद बताया गया है। बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने खुद सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी साझा की है।

उन्होंने बताया है कि युवक बाइक से कहीं जा रहा था। इसी बीच पटना के जगजीवन गोलंबर से टकरा कर वह गिर गया। गिरने के बाद युवक का हाथ गोलंबर के पास लगाए गए ग्रिल में फस गया। युवक पीड़ा से काफी देर से तड़प रहा था और लोग जुटे थे लेकिन ग्रिल में हाथ फंसे होने के कारण लोग चाहकर भी उसकी कोई खास मदद नहीं कर पा रहे थे।

इस दौरान मंत्री तेजप्रताप यादव उधर से गुजर रहे थे। मंत्री ने युवक को देखा और तत्काल सहायता में जुट गए। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुला कर ग्रील से उसका  हाथ को निकलवा कर IGIMS में भर्ती करवाया जिसका इलाज डॉक्टर मनीष मंडल की निगरानी में चल रहा है।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)