Bihar Schools Holiday: बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के दबाव में आकर छुट्टियों में फिर से परिवर्तन करते हुए अपने पिछले आदेश को निरस्त कर दिया है. नए आदेश के मुताबिक प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टियां पहले की तरह रहेंगी. इसके लिए बिहार के शिक्षा विभाग ने दोबारा अधिसूचाना जारी कर दी है. सरकारी स्कूलों में छुट्टी की कटौती का आदेश वापस ले लिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र से शिक्षकों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि आखिरकार सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया.

शिक्षा विभाग ने वापस लिया आदेश
गौरतलब है कि 29 अगस्त को को अवकाश तालिका जारी की गई थी. इस अवकाश तालिका में रक्षा बंधन, तीज, जन्माष्टमी और जीतिया जैसे त्योहारों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया था. दुर्गापूजा तथा लोक आस्था के महापर्व छठ की छुट्टियों में भी कटौती कर दी गई थी. इस आदेश का शिक्षकों, शिक्षक संगठनों के द्वारा विरोध किया जा रहा था. शिक्षा विभाग के इस फैसले पर भाजपा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकार को घेरा था. वहीं, शिक्षा विभाग का इस बाबत कहना था कि स्कूलों में अधिक पढ़ाई हो, इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. सोमवार के दिन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 29 अगस्त को प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियों संबंधित आदेश को निरस्त किया जाता है.
सरकार ने दिया था यह तर्क
शिक्षा विभाग ने पर्व त्योहारों की छुट्टियों के काटने का दलील देते हुए कहा था कि विद्यालयों में 220 कार्यदिवसों के पूरा नहीं होने के कारण बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा, इसलिए छुट्टी काटा गया है. शिक्षकों के विरोध करने पर सीएम नीतीश कुमार ने भी के के पाठक के द्वारा छुट्टी काटने का समर्थन किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बच्चों को पढ़ाने के लिए ही उन्होंने ऐसा किया है.