परसा थाना क्षेत्र के अंजनी बाजार निवासी एक बृद्ध को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया।मृतक बृद्ध अंजनी निवासी 70 बर्षीय गन्नी साह बताया जाता है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की एक बाइक से दो अपराधी घर पहुँचा, एक अपराधी दरवाजे पर खड़ा होकर बाबा बाबा कह कर बुलाया।ज्योही अपनी बिछावन से उतरने का प्रयास कर रहे थे।तभी घर में ही अपराधी ने धानाधून तीन गोली मार कर हत्या कर दिया।
घटना के दौरान बिजली कटी हुई थी।अंधेरा का लाभ उठाते हुए अपराधी ने घटना का अंजाम दिया।और तेजी से निकलकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।घटना के उपरांत परिजनों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा लाया गया।जहां चिकित्सक ने ब्यक्ति का शरीर परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुँच पीड़ित परिजनों से घटना की जानकरी लिया।और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक अधेड़ की दो पत्नी तथा दो पुत्र तीन पुत्री है।
मौत की खबर पर शान्ति देवी दूसरी पत्नी विजन्ती देवी,पुत्र संजीत कुमार,मंजीत कुमार,पुत्री सीता देवी,आर्निका कुमारी की चीख पुकार से महौल गूंज उठा।घटना की सूचना पर रविवार को डीएसपी नवल किशोर पहुँच परिजनों से घटना की जानकारी लिया।परिजनों से पूछ ताछ के उपरांत डीएसपी ने आस पास के दुकानदारों से घटना की जानकारी लिया।वही आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरा से सुराग हासिल करने का प्रयास किया गया।इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि घटना को गंभीरता से जांच किया जा रहा है।