Shikhar Dhawan Team India : टीम इंडिया के स्टार ओपनर और ‘गब्बर’ के उपनाम से क्रिकेट जगत व प्रशंसकों में मशहूर शिखर धवन को एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दी गई है. इससे पहले धवन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच पिछले साल यानी दिसंबर 2022 में खेला था.
वनडे में 17 शतकों की मदद से छह हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी किसी वक़्त बेहद कामयाब मानी जाती थी लेकिन अब रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन और शुभमन गिल को आजमाया जा रहा है.
ऐसे में सवाल उठा कि क्या उनके लिए भारतीय टीम के दरवाज़े बंद हो चुके हैं.
चीफ़ सेलेक्टर अजित अगरकर ने इस सवाल का जवाब दिया. अगरकर ने कहा, “रोहित (शर्मा) बुरे खिलाड़ी नहीं हैं. शुभमन (गिल) ने बीते डेढ़-दो साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. आप ईशान किशन को भी जानते हैं.”
उन्होंने कहा, “शिखर भारत के लिए जबरस्त खिलाड़ी रहे हैं. हम उनके रिकॉर्ड जानते हैं. हम जानते हैं कि उन्होंने क्या किया है. “लेकिन फिलहाल तीन खिलाड़ी हैं जो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आप टीम में सिर्फ़ 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं.”