छपरा। जिला नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (पता-बाजार समिति, सादा, प्रेमनगर काजरिया टाईल्स के सामने, रेडियेन्ट आई०टी०आई के बगल में) द्वारा कार्यालय परिसर में दिनांक 22.08.2023 को 10:30 बजे पूर्वाहन से 04 बजे अपराहन तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें NAVA BHARATH FERTILIZER LTD PATNA द्वारा Sales Trainee पद की रिक्तियों के विरूद्ध चयन किया जायेगा। Sales Trainee पद हेतु कुल 40 रिक्त पद है।
इसके लिए इंटर या उससे आगे की शिक्षा आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 40 वर्ष एवं वेतनमान 8000 से 12000 रखा गया है। साथ में डी.ए. टी.ए. एवं इंसेन्टिव दिया जाएगा। जॉब लोकेशन पूरे बिहार में रखा गया है।
नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है। जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है।
साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अतः अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर निश्चित रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी। इस कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा ।