ODI World Cup 2023 : टीम इंडिया के संभावित प्‍लेयर्स की लिस्‍ट आई सामने!

खेल ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

ODI World Cup 2023 : टीम इंडिया के लिए इस बार विश्‍व कप खेलने वाले खिलाड़ी कौन होगे, इस पर से पर्दा नहीं हटा है, लेकिन कुछ संभावित प्‍लेयर्स के नाम सामने आए हैं, जो विश्‍व कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वर्ल्‍ड कप के लिए पांच सितंबर तक भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन 27 सितंबर तक इसमें अगर जरूरत हुई तो कुछ बदलाव भी किए जा सकेंगे।

विश्‍व कप के लिए संभावित प्‍लेयर्स की लिस्‍ट आई सामने !

इस बीच पीटीआई के हवाले से एक लिस्‍ट सामने आई है, जिसमें विश्‍व कप 2023 के संभावित प्‍लेयर्स के बारे में पता चलता है। हालांकि विश्‍व कप के लिए फाइनल स्‍क्‍वाड में 15 खिलाड़ी होंगे, इसलिए जो लिस्‍ट आप नीचे देखेंगे, उसमें से चार का पत्‍ता विश्‍व कप के  स्‍क्‍वाड से बाहर जाना पड़ेगा। इन 19 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में जो खिलाड़ी अभी एक्‍शन में हैं वो और चोटिल केएल राहुल के साथ ही श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल है। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि एशिया कप के लिए बीससीआई की सेलेक्‍शन कमेटी किन प्‍लेयर्स पर दांव लगाती है और जब विश्‍व कप के लिए फाइनल स्‍क्‍वाड का ऐलान होगा तो कौन कौन से खिलाड़ी उसमें बाजी मारने में कामयाब होते है। 

विश्‍व कप 2023 के लिए संभावित प्‍लेयर्स की लिस्‍ट : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर ), अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)