बेंगलुरु में लालू यादव बोले- नरेंद्र मोदी को विदाई देना है

ताज़ा खबर राजनीति राष्ट्रीय
SHARE

Bengaluru Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. भाजपा जहां पीएम नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल को लोगों के सामने प्रोजेक्ट कर रही है वहीं भाजपा विरोधी दल एक प्लेटफॉर्म पर आने के लिए प्रयासरत हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून को पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ था. बैठक में 15 दलों के 27 नेता इकट्ठा हुए थे.

बेंगलुरु में हो रहे 2 दिनों की बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर गठबंधन के नाम और विपक्षी दलों की मुहिम को कौन आगे बढ़ाएगा, इसको लेकर फैसला हो सकता है. इससे पहले बीती 23 जून को बिहार के पटना में विपक्षी पार्टियों की मीटिंग हुई थी. पिछली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर हुई थी.

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन है. इस मौक़े पर विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं का बेंगलुरु पहुंचना जारी है. इस दौरान लालू प्रसाद यादव भी बेंगलुरु पहुंचे. लालू प्रसाद यादव जब बैठक के लिए जा रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे उनकी प्रतिक्रिया पूछी. लालू प्रसाद यादव ने कहा, ”नरेंद्र मोदी को अब विदाई देना है.”

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)