Bihar Board 10th Result 2023 Live: किसी भी पल जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, यहां करें चेक

कैरियर ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar Board 10th Result 2023 Live Updates, BSEB Matric Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक के 16 लाख छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है. बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तिथि और समय घोषित करने वाला है. तब तक आप रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए आप यहां बने रहें.

Bihar Board 10th Result 2023 Live Updates, BSEB Matric Result 2023

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है. इसकी घोषणा बोर्ड ने कर दी है. बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. रिजल्ट के लिए मैट्रिक टॉपर का वैरिफिकेशन भी हो चुका है. इस महीने 29 से 31 मार्च तक मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएग. बता दें कि टॉप टेन में आने वाले छात्रों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

बिहार बोर्ड biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट का प्रकाशन करेगा. इसी वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा, इसके बाद रिजल्ट देख सकते हैं. जिस दिन रिजल्ट जारी किया जाएगा, इसकी जानकारी इसी साइट पर दी जाएगी. बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर चुका है.

16.37 लाख छात्र हुए हैं परीक्षा में शामिल

बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16.37 लाख परीक्षा शामिल हुए थे, जिसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल हुए थे. 16.37 लाख परीक्षार्थियों के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाया गया था. 14 फरवरी से 22 फरवरी तक दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इंटर की तरह मैट्रिक का रिजल्ट भी बेहतर रहेगा.