Breaking : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आज कोर्ट में पेशी, जमीन के बदले नौकरी का है मामला

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job Scam) मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे. इस मामले में ईडी और सीबीआई पिछले दिनों सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है. 14 साल पुराना यह मामला, लालू के रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले नौकरी पाने का है. सीबीआई की पूछताछ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं, हमने उसमें शुरू से ही सहयोग किया है. जो देश में माहौल है वो आप देख ही रहे हैं. झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

उधर कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें: