Bihar News : (छपरा)। एक तरफ तो सैकड़ों एकड़ सरकारी भूमि के अतिक्रमण किए जाने के मामले सामने आते रहते हैं दूसरी तरफ जमीन के अभाव में सरकारी अस्पताल का निर्माण नहीं हो पा रहा है। मामला जिले के पानापुर प्रखंड के सीएचसी भवन का है। इस भवन के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद भी जमीन के अभाव में काम शुरु नही हो पा रहा है। सत्ताधारी गठबंधन के स्थानीय विधायक द्वारा विधानसभा में सवाल उठाए जाने के बाद भी अबतक भूमि की व्यवस्था नहीं हो सकी है।
इसे लेकर स्थानीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने अपने स्तर से समस्या को दूर करने की पहल शुरु की है। मामले को बिहार विधानसभा में उठाने के बाद स्थानीय स्तर पर भी इस समस्या का हल निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं। मालूम हो कि पानापुर पीएचसी को सरकार द्वारा सीएचसी में अपग्रेड कर भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है लेकिन अस्पताल के लिए पूर्व से दान में मिले भूमि पर कब्जा होने के कारण भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ नही हो रहा है।
जनहित से जुड़ी बड़ी गंभीर समस्या को देखते हुए विधायक जनक सिंह ने कुछ दिन पहले इस मामले को विधानसभा में उठाते हुए अस्पताल भवन निर्माण कराने की मांग की थी। सोमवार की दोपहर विधायक पानापुर पहुचे एवं अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव, सीओ रंधीर प्रसाद व स्थानीय स्वास्थ्य प्रबंधक से वस्तु स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इस मशले पर स्थानीय ग्रामीणों से भी बात की।
विधायक ने बताया कि स्थानीय स्तर पर प्रयास के बिना इसका निर्माण संभव नही है। अस्पताल की जमीन पर दूसरे सरकारी भवन का निर्माण हो जाने के कारण कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जल्द मिल बैठकर इसका निदान कर लिया जाएगा।