भारत रिकॉर्ड 5वीं बार बना अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

खेल ताज़ा खबर
SHARE

Under-19 World Cup 2022 Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारत इंग्लैंड को – विकेट से हराकर 5वीं बार विश्व चैंपियन बन गया है। यश ढुल की अगुआई वाली भारतीय अंडर-19 टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। भारत ने साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, यूगांडा, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी।

इसके साथ ही भारत सबसे ज्यादा पांच बार टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया है। फाइनल मैच में राज बावा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। भारत के लिए आज के मैच में जीत के हीरो रहे राज बावा ने पहले पांच विकेट झटके फिर उसके बाद बल्ले से भी 35 रनों का योगदान दिया।

वहीं निशांत सिंधू ने अहम वक्त पर भारत के लिए नाबाद 50 रनों की पारी खेली। राज बावा ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 162 रनों के साथ 6 मुकाबलों में 252 रन बनाए और फाइनल में पांच विकेट के साथ कुल 9 विकेट भी लिए। फाइनल मुकाबले में उपकप्तान शेख रशीद ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।