Corona In Bihar : (पटना)। राज्य में पिछले 24 घंटे में 2120 नए मामले आए हैं। अब एक्टिव मामलों की संख्या 12596 हो गई है। 24 घंटे में बिहार में 145290 लोगों की जांच कराई गई है जिसमें 2120 नए मामले आए और संक्रमण की दर 1.46 है।
पटना में 4999 लोगों की जांच हुई है जिसमें 336 नए मामले आए हैं। पटना के बाद बेगूसराय में 214, मुजफ्फरपुर में 122, पूर्णिया में 119, समस्तीपुर 102, वैशाली में 94 नए मामले आए हैं। नए संक्रमण के मामले में बिहार देश में 20 वें नंबर पर है।
26 जनवरी को पटना एम्स के कोरोना वार्ड में 4 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसमें एक 30 साल का युवक भी शामिल है। गया जिले का रहने वाला 30 साल का शैलेष कुमार कोरोना पॉजिटिव था और 25 जनवरी को एम्स में भर्ती हुआ था।
इलाज के दौरान 24 घंटे में ही उसकी मौत हो गई है। पटना एम्स में पटना के हनुमान नगर के रहने वाले 66 साल के देव चंद्र चौधरी और पटना सिटी की रहने वाली 75 साल की राम दुलारी की भी कोरोना से मौत हुई है। वहीं सीतामढ़ी के रहने वाले 78 साल के कोरोना संक्रमित प्रदुमन सिंह ने भी एम्स में दम तोड़ दिया।