सांसद रूडी की अनुशंसा पर छपरा के 3 गरीब मरीजों को मिली सहायता राशि, अब अच्छे से हो सकेगा इलाज

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Chapra News : (छपरा)। गंभीर रोगों से पीड़ित सारण के 3 और मरीजों को मिली चिकित्सा सहायता राशि। सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल व अनुशंसा पर छपरा नगर निगम क्षेत्र के तीन गरीब मरीजों को इलाज हेतु मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से राशि प्राप्त हुई है जिससे वे अब बड़े हॉस्पिटल में अपनी बीमारी का इलाज करा सकेंगे।

इन गंभीर रूप से बीमार मरीजों का देश के अलग-अलग हॉस्पिटलों में चल रहा है। रीधेश्वरी श्रीवास्तव, पति विवेक बालेश्वर प्रभा, श्री संत गुलाब नगर गरखा ढाला के पास थाना मुफस्सिल छपरा के रहने वाले हैं। जिनका गुर्दा का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है इनके गुर्दा के प्रत्यारोपण के लिए रु 275000(दो लाख पचहत्तर हजार ) की राशि स्वीकृत की गई है।

वहीं, दूसरे रोगी रंजना देवी, पति धर्मनाथ प्रसाद, नगीना सिंह गली दहियावां बढ़ई टोला, छपरा जिनका कैंसर का इलाज ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट दिल्ली में चल रहा है उनको रु. 100000 (एक लाख) की सहायता राशि प्राप्त हुई है। जबकि तीसरे रोगी बबीता देवी, पति विजय शर्मा, नगीना सिंह गली, बढ़ई टोला, जिनका कैंसर का इलाज पटना एम्स में चल रहा है उनको रु. 60000 की चिकित्सा सहायता राशि मिली है।

इन तीनों लोगों के मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान सहायता राशि देने हेतु सांसद श्री रूडी द्वारा अनुशंसा किया गया था। राशि स्वीकृति के पत्रों को बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, जिला कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक अखिलेश्वर कुंवर उर्फ भोला जी, नगर उपाध्यक्ष अजीत सोनी, पूर्व वार्ड कमिश्नर सुजीत कुमार मोर और स्थानीय लोगों के साथ पीड़ित परिवार के घर पर जाकर दिया गया। साथ ही सांसद से तीनों पीड़ित परिवार के सदस्यों से फोन पर बात कराया गया।

इस क्रम में सांसद रूडी ने पीड़ित मरीजों को आगे भी भरपूर मदद का भरोसा दिलाया। इस नेक कार्य को लेकर पीड़ित और पीड़ित के परिवार जनों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा काफी प्रशंसा की गई और उन लोगों ने सांसद के प्रति अपना आभार प्रकट किया।