New Test Captain : (स्पोर्ट्स डेस्क)। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रहा है। यूएई में पिछले साल हुए आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले शुरू हुआ बदलाव अब जाकर खत्म होता नजर आ रहा है। टी20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले विराट कोहली को साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वनडे की कप्तानी से हटाया गया और अब टेस्ट की भी कप्तानी उन्होंने छोड़ दी है। टीम के मुख्य कोच और लगभग पूरा कोचिंग स्टाफ भी बदल चुका है।
विराट ने साउथ अफ्रीका में खेली गई हालिया टेस्ट सीरीज में हार के बाद यह फैसला किया। पहली मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को लगातार दो मुकाबलों में हार कर सीरीज गंवाना पड़ा। हालांकि कोहली ने दूसरे मैच में चोटिल होने की वजह से नहीं खेला था लेकिन फिर भी उन्होंने यह फैसला लिया। टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ ही अब इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि उनकी जगह अगला कप्तान कौन होगा। कप्तानी की रेस में इस वक्त रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल का नाम सामने आ रहा है। चयनकर्ता राहुल को विराट की जगह टेस्ट का नया कप्तान बना सकते हैं क्योंकि रोहित पहले ही दोनों फार्मेट में टीम की कमान संभाल रहे हैं।
टी20 और वनडे में विराट कोहली की जगह पर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली टेस्ट का उप कप्तान भी उनको बनाया गया था। खराब प्रदर्शन की वजह से अजिंक्य रहाणे को इस पद से चयनकर्ताओं ने हटाने का फैसला लिया था। हालांकि चोटिल होने की वजह से रोहित टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए और केएल राहुल को उनकी जगह पर टेस्ट का उप कप्तान बनाया गया।