Railway News : सारनाथ-कादीपुर रेलखंड पर सबवे निर्माण को लेकर कई 9 जनवरी को कई गाड़ियां निरस्त, देखें सूची

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

Railway News : (वाराणसी)। वाराणसी रेलमंडल के सारनाथ-कादीपुर रेलखंड पर कल सबवे निर्माण किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सड़क यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के सारनाथ-कादीपुर रेल खण्ड पर स्थित समपार संख्या 15 पर (LHS) लो हाइट सबवे का निर्माण कार्य कल दिनांक-09.01.2022 रविवार को प्रातः 06:30 से 12:30बजे तक किया जाएगा। इस कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण,शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।

निरस्तीकरण

गाड़ी सं 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी दिनांक 09.01.2022 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी सं 01747/01748 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी दिनांक 09.01.2022 को निरस्त रहेगी।

नियंत्रण

गाड़ी सं 15008 दिनांक 09.01.2022 को 45 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी।
गाड़ी सं 22428 दिनांक 09.01.2022 को 60 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी।

मार्ग परिवर्तन

1. दिनांक 08.01.2022 को नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली गाड़ी सं 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-औड़िहार से चलाई जाएगी।
2. दिनांक 09.01.2022 को गोरखपुर से अपनी यात्रा आरम्भ कर लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली गाड़ी सं 15018 दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन

गाड़ी सं 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी दिनांक-09.01.2022को अपनी यात्रा औड़िहार में समाप्त करेगी और दिनांक-09.01.2022 औड़िहार से ही ओरिजनेट होकर चलेगी। औड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।