दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव से की मुलाकात

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

UP Assembly Election 2022 : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और सीपीआईएमएल साथ होंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ, में सी.पी.आई.(एम.एल) के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की है।
प्रतिनिधिमण्डल में दीपांकर भट्टाचार्य महासचिव सी.पी.आई (एम.एल.), सुधाकर यादव, राज्य सचिव एवं रामजी राय शामिल थे। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे।

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सी.पी.आई. (एम.एल.) के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर सहमति जताई है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने का षड्यंत्र किया है। भाजपा सत्ता के बलबूते चुनाव की विश्वसनीयता को खंडित कर रही है। ऐसे में समाजवादी विचारधारा के दल ही लोकतंत्र को बचा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही लोकतंत्र सशक्त होगा।
सी.पी.आई. (एम.एल.) के नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव की समावेशी राजनीति और राजनीतिक सोच मौजूदा समय में बेहद जरूरी है। ऐसे में साम्प्रदायिक और अधिनायकशाही ताकतों को ध्वस्त करने के लिए एकजुट होकर भाजपा को हराना है।