Political News: क्या बीजेपी और कांग्रेस भी गठबंधन की सरकार चला सकते हैं? इस सवाल का जबाब ना में ही हो सकता है लेकिन मेघायल में राजनीति की जमीन पर समीकरण कुछ ऐसे बदले कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों साथ खड़ी हो गई हैं। मेघायल सरकार में बीजेपी पहले से हिस्सेदार थी और अब कांग्रेस ने भी मुद्दों पर आधारित समर्थन का ऐलान कर दिया है।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी और कांग्रेस की इस ‘नजदीकी’ की वजह ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बनी है। तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व सीएम मुकुल संगमा सहित कांग्रेस के 17 विधायकों को हाल ही में तोड़ लिया था। अब यहां कांग्रेस के पास 5 विधायक ही बच गए हैं।
इसके बाद ही परिस्थितियां तेजी से बदलीं और यहां तक पहुंच गई है, जो हर किसी को हैरान कर रही है। कांग्रेस की ओर से बीजेपी-कोनार्ड संगमा की सरकार को ‘मुद्दा आधारित समर्थन’ दिए जाने के बाद टीएमसी ने इसे बहुत बड़ा धोखा बताया है।
शुक्रवार को कांग्रेस के पांचों विधायकों ने बैठक के बाद मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा के साथ मुलाकात की। मेघायल के कांग्रेस प्रभारी वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा, ”कांग्रेस विपक्ष में रहेगी और भूमिका निभाएगी, समर्थन का ऑफर राज्य के विकास के मुद्दों पर है।”
शुक्रवार की बैठक के बाद, कांग्रेस विधायक दल के नेता, अम्पारेन लिंगदोह ने कहा कि यह “उन मुद्दों पर समर्थन होगा जो आम जनता से संबंधित हैं और जहां सरकार और विपक्ष दोनों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।” उन्होंने यह आगे कहा, ”हम देखेंगे कि सरकार को दिया गया यह प्रस्ताव कैसे काम करता है लेकिन उस विपक्ष में हमारी पहचान पहले से ही बहुत धुंधली और भ्रमित करने वाली है।”
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं, संगमा संग विधायकों के दलबदल से पहले 3 विधायकों की मौत हो गई थी, जबकि एक एनपीपी में शामिल हो गए थे।