Chapra News: छपरा जिले के डोरीगंज थानांतर्गत रसलपुरा रेलवे ढाला के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया जिसे एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी. वहीं दूसरे व्यक्ति का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के गनौरा गांव निवासी स्वर्गीय पारस राय के 60 वर्षीय पुत्र रामपुकार राय बताये गये हैं. वहीं घायल युवक उनका दामाद डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक गांव निवासी विशुनदेव राय का 26 वर्षीय पुत्र राजकुमार राय बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकुमार अपने ससुर रामपुकार राय को बाइक से लेकर उन्हें छोड़ने जा रहा था. इसी बीच डोरीगंज थाना अंतर्गत रसलपुरा रेलवे ढाला के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
वहीं ट्रक ने रामपुकार राय के एक पैर को पूरी तरह कुचल दिया. जिसके बाद दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के क्रम में रामपुकार राय की मौत हो गई. वहीं राजकुमार राय का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
इस घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को मिली घर में कोहराम मच गया. वहीं इस सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी एवं पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी.