Lalu Yadav: पटना में लालू यादव खुद चलाने लगे जीप, देखें वीडियो

ताज़ा खबर बिहार
SHARE



Lalu Yadav : पटना की सड़क पर लालू यादव खुद जीप चलाने लगे ।
तमाम शारीरिक परेशानियों के बीच अपनी मनपसंद जीप को सामने देख खुद को रोक नहीं सके राजद सुप्रीमो। पटना में 24 नवंबर 2021 को लालू यादव ने खुद ही जीप की ड्राइविंग सीट संभाल ली और कुछ दूर तक बढ़िया ड्राइविंग की।

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का बुधवार को राबड़ी आवास पर अलग ही अंदाज देखने को मिला। पूर्व सीएम खुली जीप में बैठकर उसे ड्राइव करते हुए डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक गए। फिर गाड़ी बैक करके वापस आ गए।

https://www.facebook.com/107252297734434/posts/419509559842038/

इस लिंक पर क्लिक कर फुल वीडियो देखें

इस दौरान पार्टी के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। लालू ने जीप ड्राइव करने की वीडियो को खुद शेयर करते हुए लिखा है कि संसार में जन्मा हर शख्स किसी ना किसी रूप में ड्राइवर है।

लालू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया। इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो हैं। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।”