BSNL : भले ही भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपनी सेवाओं को सुधारने में पिछड़ा है, मगर वीआइपी मोबाइल नंबर की बोली लगवा बड़ी-बड़ी कीमतें बटोरने में पीछे नहीं है। ऐसे ही एक नंबर की 2.40 लाख रुपये कीमत जा पहुंची। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले आलू व्यवसायी को यह नंबर आवंटित कर दिया गया।
बीएसएनएल के आनलाइन पोर्टल पर 8887000000 नंबर बोली के लिए उपलब्ध था। एक सप्ताह से इस नंबर के लिए बोली लगाई जा रही थी। 20 हजार रुपये से शुरू हुई बोली दो लाख के ऊपर जा पहुंची। राजस्थान के कोटा जिले के आलू व्यवसायी तनुज डुडेजा ने इस नंबर के लिए सबसे अधिक बोली 2.40 लाख रुपये लगाई।
शनिवार को वह फर्रुखाबाद के बीएसएनएल आफिस में मोबाइल नंबर लेने पहुंचे। बीएसएनएल आफिस में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक आलोक मिश्रा ने बताया कि तनुज डुडेजा को वीआइपी नंबर रखने का शौक है। इससे पहले भी वह एक नंबर ले जा चुके हैं, जिसको एक लाख रुपये से अधिक कीमत में खरीदा था।