Bihar News : मोतिहारी में उपद्रवियों ने ASI को खंभे से बांधकर पीटा

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar News : बिहार(Bihar) में एक पुलिस पदाधिकारी की हुड़दंगियों ने जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, बल्कि उनका पिस्टल (Service Pistol) भी छीन लिया। घटना के बाद पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

घटना के संबन्ध में बताया जाता है कि राज्य के मोतिहारी जिले (Motihari news) के सुगौली थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम धर्मपुर में तैनात एएसआई सीताराम दास(ASI Sitaram Das) की कुछ लोगों ने बिजली के पोल से बांधकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं, पुलिस ने बताया है कि एएसआई सीताराम दास का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

एएसआई सीताराम दास ने थाने (Sugauli Thana) में दी गई तहरीर में बताया है, “थाने के चौकीदार लालबाबू पासवान व चौकीदार रमेश यादव के साथ क्षेत्र भम्रण पर थे, तभी सूचना मिली कि ग्राम धर्मपुर में कुछ उपद्रवी लोग गांव में हुड़दंग मचा रहे हैं जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दी।”

“इसके बाद मैं स्थानीय चौकीदार भिखारी राय के साथ ग्राम धर्मपुर पहुंचा और हल्ला-हुड़दंग करने वाले लोगों समेत ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करने लगा। इतने में कुछ लोग मुझ पर काफी उग्र हो गए।”

“उन्होंने मेरी नेम प्लेट से नाम पढ़ा और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने के साथ साथ-साथ हाथापाई करने लगे। लाठी-डंडे से पूरे शरीर पर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला करने लगे। मेरा सर्विस पिस्टल भी छीन लिया।”

उपद्रवियों की पहचान स्थानीय चौकीदार व पुलिस ने की है। आरोपियों में साजन शाह पिता शंभू साह, समल किशोर साह पिता शंभू साह, अनिल कुमार पिता किसुन साह, लोकेश कुमार पिता सुदामा साह, काली साह पिता मनी साह, बिगु साह पिता नामालूम, मनोज साह पिता भीखा साह, सागर साह पिता नामालूम सभी साकिन धर्मपुर तथा जावेद आलम उर्फ जौवाद आलम पिता अली हुसैन शामिल हैं।

ये सभी लोग ग्राम छपरा बहास सभी थाना क्षेत्र जिला पूर्वी चंपारण समेत अज्ञात करीब दो सौ से अधिक महिला एवं पुरुष षड्यंत्र में शामिल थे।

वहीं, थाने में दर्ज कराए गए एफआइआर में नौ लोगों को नामजद किया गया है। वहीं दो सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *