पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेल कर्मियों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा: ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले छपरा जंक्शन पर रेल कर्मियों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित यूनियन कार्यालय से एक जुलूस निकाला, जोकि नारेबाजी करते हुए छपरा जंक्शन का परिभ्रमण कर मुख्य गेट पर पहुंचा, जहां उनके द्वारा रेल बचाओ देश बचाओ का नारा देते हुए जमकर नारेबाजी किया गया.

जिसमें रेल मजदूर यूनियन की दोनों शाखाओं के सदस्य शामिल थे. इस अवसर पर रेल कर्मियों ने बताया कि भारत सरकार मुद्रीकरण अभियान के तहत रेलवे की करोड़ों रुपए की मूल्यवान परिसंपत्तियों को बेचा जा रहा है. जिसका विरोध उनके द्वारा किया जा रहा है. साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए आम नागरिकों को भी जागरूक किया जा रहा है.

Also Read-तेजस्वी से मिले चिराग तो लगने लगे राजनीतिक कयास, गए थे पिता रामविलास पासवान की बरसी का निमंत्रण देने

कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ सिंह ने किया. इस मौके पर एनई रेलवे के शशि भूषण प्रसाद, डीके सिंह, विजय कुमार यादव, राकेश कुमार, अमरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, मिथिलेश प्रसाद, निशाद अहमद, जमालुद्दीन, रविशंकर प्रसाद, संजय कुमार चौधरी, निशू मानसिंह यादव, ज्ञानीराम, राजीव कुमार, नीरज कुमार, रितेश कुमार, विजेंद्र कुमार, नितेश कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार, नारद मंडल, अशोक राम, श्याम लाल, काशीनाथ प्रसाद, पंकज कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, गोपीनाथ, बैजनाथ हेंब्रम, कमाल हैदर, अखिलेश चौधरी, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.