छपरा। सारण एसपी संतोष कुमार ने दाउदपुर एवं एकमा थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने दाउदपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बताते चलें कि एसपी रात्रि गश्ती पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने दाउदपुर थाना एवं एकमा थाने का औचक निरीक्षण किया.
दाउदपुर थाना के निरीक्षण के दौरान एसपी ने पाया कि थाना के दैनिकी का अध्ययन नहीं किया गया था तथा बिना किसी प्रविष्टि अथवा सूचना के एक व्यक्ति को हाजत में रखा गया था, जो कि कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है. जिसको देखते हुए एसपी ने दाउदपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक उमेश पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
वहीं गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एवं थाना के सअनि उमाचंद शर्मा की भूमिका के संबंध में गहराई से जांच कर एकमा अंचल के पुलिस निरीक्षक से प्रतिवेदन की मांग की गई. औचक निरीक्षण के क्रम में एसपी के द्वारा अंचल कार्यालय भ्रमण कर वहां की साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए अपराध शीर्ष के लंबित कांडों की समीक्षा कर कांडो का निष्पादन एवं उसमें वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया.
साथ ही अंचल कार्यालय में संधारित अभिलेखों का अवलोकन कर त्रुटियों के निराकरण करने एवं अद्यतन करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया. उक्त मामले में सारण एसपी श्री कुमार ने बताया कि उनके द्वारा एकमा अंचल कार्यालय के साथ दाउदपुर एवं एकमा थाना का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दाउदपुर थाना के हाजत में एक व्यक्ति को बिना किसी प्रविष्टि एवं सूचना के बंद पाया गया.
वहीं दैनिकी को अद्यतन नहीं पाया गया. जिसको लेकर उनके द्वारा तत्काल दाउदपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए उनके और थाना के एक सअनि के खिलाफ एकमा अंचल निरीक्षक से जांच कराने का निर्देश दिया है.