छपरा। सदर अस्पताल में एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ और हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों एवं आक्रोशित लोगों को देखकर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और अस्पताल कर्मी चुपके से निकल गए. आरोप है कि इस दौरान आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर चैंबर में भी तोड़फोड़ किया. तभी अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस को देखकर आक्रोशित लोग नरम पड़े और मामला शांत हुआ.
जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस मामले में मृत बच्चे के परिजनों के द्वारा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.
मृत बच्चा छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रूप गंज मोहल्ला निवासी बबलू श्रीवास्तव का 7 वर्षीय पुत्र अंश कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मोहल्ले में घर की दीवार गिरने से अंश दब गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं मौजूद परिजनों के द्वारा जल्दी ईट पत्थर हटाकर बच्चे को निकाला गया और आनन फानन में छपरा सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.
जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी. बच्चे को लेकर घर पहुंचे. इसी बीच उन्हें शक हुआ कि बच्चा जिंदा है. जिसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे और इस बात की सूचना पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामएकबाल प्रसाद के द्वारा बच्चे की जांच की गई और बताया गया कि बच्चा पहले ही मर चुका है. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा करने के बाद तोतोड़फोड़ शुरू कर दिया.
परिजनों का आरोप था कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा बच्चे की जांच में लापरवाही की गई है. जिसके बाद अस्पताल में करीब घंटे भर तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.