दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की, बोले-मिशन एक्सीलेंस हुआ सफल

खेल ताज़ा खबर
SHARE

सेंट्रल डेस्क। ओलंपिक में भाग लेनेवाले भारतीय दल का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के साथ बात की थी। इसके बाद अब दिल्ली सरकार ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ बात करने की शुरुआत की है। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी ने संवाद कर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा “इनमें से तीन खिलाड़ी दिल्ली सरकार के “Misssion Excellence” का हिस्सा रहे हैं और आज हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं।”

उन्होंने इसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विज़न बताते हुए कहा, ”मेडल जीतने पर सब पैसे देते है लेकिन दिल्ली सरकार “Mission Excellence” के तहत मेडल के वर्षों पहले से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग में मदद करती है। ख़ुशी है कि इस साल टोक्यो ओलम्पिकस जा रहे खिलाड़ियों में से 3 मिशन एक्सलेन्स से हैं।”

उल्लेखनीय है कि हर 4 वर्ष के अंतराल पर आयोजित होने वाले ओलंपिक खेल इस वर्ष जापान के टोक्यो में आयोजित हो रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक में इस बार विभिन्न खेलों में अबतक के सबसे ज्यादा संख्या में भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। इन खेलों में इस बार रिकॉर्ड संख्या में भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और देश को इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *