छपरा। राजकीय रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बल की सीपीडीटी टीम द्वारा ट्रेनों में रिज़र्वेशन कराकर चलने व यात्री सामानों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 02 शातिर अपराधियों की अवैध कट्टे व चोरित मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के चीफ पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 11 जुलाई की रात्रि में गाड़ी संख्या 09050 (समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल) के कोच संख्या S- 13/14/15 से चार यात्रियों के समान की चोरी करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
इनके द्वारा महिला यात्री सुलेखा पोद्दार का एक लेडीज पर्स जिसमें एक कान की बाली, नाक की कील व नगद 12000 रुपये, महिला यात्री निक्की सिंह का लेडीज पर्स जिसमें नगद रुपया 2200 रुपया, एक नोकिया की कीपैड मोबाइल व आधार कार्ड, यात्री जय मंगल पंडित का लेडीज पर्स जिसमें एक कान की बाली व नगद 3200 रुपया तथा महिला यात्री रितु चौधरी का एक लेडीज पर्स जिसमें कान का झाला, एक पायल, एक बच्ची का पायल, एक सैमसंग का टच स्क्रीन मोबाइल, मंगलसूत्र व नगद ₹3000 रुपये थे, की चोरी की घटना के संबंध में जीआरपी, छपरा में प्राथमिकी दर्ज कर मामला जीआरपी, सोनपुर को स्थानांतरित किया गया था।
यह भी पढ़ें– बाढ़ के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित तो कई के शार्ट टर्मिनेशन
जहाँ प्राथमिकी सं. 62/21 u/s 379 ipc दर्ज है। उक्त मामले में महिला यात्री सुलेखा पोद्दार w/o राजेश पोद्दार r/o करीमनगर, थाना- मोहद्दीपुर, जिला- समस्तीपुर का 01 अदद चोरित मोबाइल नम्बर 8298118831 अभी चालू हालत में होने व उसकी करेंट लोकेशन हाजीपुर (बिहार) में होने तथा चोरित ATM कार्ड व अन्य कागजात को वापस करने के संबंध में एक अन्य द्वारा यात्री से संपर्क करने व उस संपर्क किये नम्बर की लोकेशन छपरा होने के कारण छपरा जीआरपी के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार , सीआईबी छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय, CPDT टीम के उप निरीक्षक अबु फरहान गफ्फार व मामले के जांचकर्ता स.अ. नि. राजेश कुमार सिंह साथ सूचना के आधार पर पूर्व के कई घटनाओं में शामिल रहे शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अपराधी अनमोल दास s/o उमाशंकर दास r/o चक विजगानी, दिग्घिकलां, थाना- सदर हाजीपुर, जिला- वैशाली का बताया जाता है। उसके द्वारा नए गैंग के साथ गाड़ियों में रिज़र्वेशन कराकर चोरी की घटनाओं में शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ें– यात्रियों का मोबाइल चोरी कर छपरा जंक्शन पर ट्रेन से कूद कर भाग रहा था चोर, पुलिस ने दबोचा
पीआरओ ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर व नाम से गाड़ियों में किये गए रिजर्वेशन के बाबत आईआरसीटीसी व प्रबल से प्राप्त डेटा के विश्लेषण से ज्ञात हुआ कि उक्त अपराधियों का सरगना अनमोल दास 11 जुलाई की रात्रि में पुनः नई वारदात करने के सम्बंध में कुछ अन्य साथियों के साथ गाड़ी संख्या 09060 से हाजीपुर से शाहगंज तक गया हुआ था तथा उक्त गैंग वापसी में शाहगंज से पुनः किसी गाड़ी से छपरा होते हुए हाजीपुर जायेगा।
इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से 12 जुलाई को शाहगंज से छपरा आने वाली गाड़ियों में छपरा स्टेशन पर गोपनीय रूप से घेराबंदी कर निगरानी की जाने लगी। इसी दौरान उक्त रुट से आने वाली प्रथम गाड़ी संख्या 05116 डाउन (पुरानी दिल्ली-छपरा) के समय करीब 13.20 बजे छपरा प्लेटफार्म नं. 05 पर आगमन पर निगरानी के दौरान पश्चिमी फुटओवर ब्रिज के पास 02 व्यक्ति चेकिंग देखकर भागने का प्रयास किये। दोनों को मौके पर घेरकर पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें– रेल पुल पर जलस्तर बढा, सगौली-नरकटियागंज रेलखंड पर कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित, देखें लिस्ट
पूछताछ में उनके द्वारा अपना अनमोल कुमार व दूसरे ने अपना नाम मंगल सिंह s/o नारायण सिंह, r/o बलरामपुर, थाना- निगोही, जिला- शाहजहांपुर, उम्र- 30 वर्ष बताये। जिनकी मौके पर तलाशी के दौरान उनके पास से 01 देशी कट्टा, 02 पीस 01 फुट का नुकीला पेचकस, 01 मोटे लोहे का 01 फुट का खंती, 01 पैकेट व्हिस्की 8 pm व 04 अदद चोरित मोबाइल टचस्क्रीन (02 रेडमी, 01 वीवो, 01 सैमसंग J-7) सभी कीमती करीब 75000/- रुपये बरामद हुआ।
पूछताछ में दोनों द्वारा बताया गया कि उनका चलती ट्रेनों में यात्री सामानों की चोरी करने का एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जिसमे उनके अलावे तीन अन्य (1) चंदन दास s/o उमाशंकर दास, r/o चक विजगानी, थाना- सदर, जिला- वैशाली (2) राहुल कुमार s/o त्रिलोकीनाथ r/o बरुतपुर, थाना- दिघवारा, जिला- छपरा व (3) मुकेश कुमार s/o अज्ञात, r/o खइला देसरी, जिला- मुजफ्फरपुर शामिल हैं। जो आज भी इन लोगों के साथ पीछे की तरफ इसी ट्रेन में थे लेकिन धरपकड़ देखकर भाग गए होंगे। सभी मिलकर अपराध की योजना बनाते हैं और पकड़े जाने से बचने के लिए वारदात वाली गाड़ियों में अपनी आईआरसीटीसी आईडी से रिजर्वेशन कर लेते हैं ताकि कोई शक न करे।
उनके द्वारा हाजीपुर- गोरखपुर, हाजीपुर- शाहगंज, हाजीपुर-प्रयागराज रेलमार्गों पर चलने वाली गाड़ियों में चोरी की घटनाएं की जाती हैं। बरामद हथियार यात्रियों को डराने व अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं।
ये ट्रेनों में यात्रियों द्वारा लगाए गये अटैची लॉक व चैन आदि को तोड़ने के लिए बड़े पेचकस रखते हैं जो कभी मौके पर हथियार की तरफ भी इस्तेमाल हो जाये। सभी द्वारा मिलजुलकर 10 एवं 11 जुलाई की रात्रि में गाड़ी संख्या 09050 में गोल्डगंज के पास कई यात्रियों का सामान चुराये थे जो राहुल व मुकेश के पास रखा हुआ है। उक्त पकड़े गए अपराधी अनमोल कुमार की पहचान घटना में पीड़ित यात्री रितु चौधरी द्वारा व्हाट्सएप पर भेजे गए फ़ोटो के आधार पर की गई।