सारण: मशरक के बहरौली में घोघाड़ी नदी का पानी ग्रामीण सड़क पर चढ़ा,आवागमन ठप

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। जिला के मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत में घोघाड़ी नदी का पानी ग्रामीण सड़क पर फैल गया। इससे उस सड़क पर आवागमन ठप्प हो गया है और स्थानीय ग्रामीणों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश होने से बहरौली पंचायत के खुशी साह के टोला में हनुमान मंदिर के पास, बहरौली, कवलपुरा, मठिया,बड़वाघाट,चांदवरवा जाने वाली ग्रामीण सड़क पर घोघाड़ी नदी का पानी चढ़ गया है। जिससे आवागमन ठप्प हो गया है।

सड़क पर पानी चढ़ने के कारण आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं घोघाड़ी नदी में नदी का पानी उफान पर जाने से भी लोग हलकान हो रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर तीन से चार फीट पानी होने के कारण आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *