पटना-थावे दैनिक ट्रेन का परिचालन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया, यह ट्रेन हो गई निरस्त

ताज़ा खबर राज्य
SHARE

वाराणसी, 01 मई, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व से 30 अप्रैल, 2024 तक चलाई जा रही 03215/03216 पटना-थावे-पटना दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन 31 जुलाई, 2024 तक 92 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है। इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 कोचों सहित कुल 24कोच लगाये जा रहे है तथा इस गाड़ी का मार्ग, ठहराव एवं समय यथावत रहेगा।

उधर, अपरिहार्य कारणों से रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त किया गया है।
इस क्रम में 08 मई से 26 जून, 2024 तक वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से चलने वाली 01925 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-छपरा तथा 09 मई से 27 जून, 2024 तक छपरा से चलने वाली 01926 छपरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा। यह जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी ने दी।

बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं)