IND vs SA Live Score: डरबन में तेज बारिश के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच रद्द

खेल ताज़ा खबर
SHARE



Live Cricket Score Today, India vs South Africa 1st T20 2023: नमस्कार, बिहारी खबर लाइव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत रविवार (10 दिसंबर) को होनी है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। बारिश के कारण अब तक टॉस नहीं हो पाया है। भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम के हाथों में है।

तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में आज भारत का मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका से है। इसके बाद वनडे और अंत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टी20 और वनडे में युवा खिलाड़ियों पर जीत का दारोमदार होगा।

भारत की युवा टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम के लिए यहां जीत हासिल करना आसान नहीं होगा । 

यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम की अगुवाई एडन मार्करम के हाथों में होगी। बहरहाल, डरबन की विकेट कैसी होगी? क्या इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज चुनौती बनेंगे ?

दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि डरबन की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं। इस पिच पर एवरेज स्कोर 170 रन है. यानी, एक पारी में कोई टीम तकरीबन 170 रन बनाती है। यह आंकड़ें गेंदबाजों के लिए अच्छे नहीं हैं। इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी। पिछले रिकॉर्ड्स के मुताबिक रनों का पीछा करना आसान रहता है। यानी, टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। वहीं, इस विकेट पर गेंदबाजों को बाउंस मिलती है, जो बल्लेबाजों के सामने चुनौती हो सकती है

भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे। इसके अलावा भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. यानी, भारतीय फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भारतीय फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा पाएंगे।



बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं)