IND VS AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप फाइनल में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब से कुछ घंटे बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए ज़ोर आजमाइश करेंगी. दो बार की विश्व विजेता भारत जहाँ इस टूर्नामेंट में अजेय है, वहीं पाँच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार फ़ाइनल में पहुँची है .
दोनों टीमें पिच और कंडीशन के मुताबाकि अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ उतरना चाहेंगी. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल (19 नवंबर) खेला जाएगा. उससे पहले आइए जानते हैं फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी.
फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज .
फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप (यहां क्लिक कर सकते हैं)