छपरा: मांझी नाव हादसे में लापता शख्स का शव डोरीगंज में मिला, परिजनों में हाहाकार

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE



छपरा। मांझी के मटियार गांव के समीप विगत बुधवार की शाम हुए भीषण नाव हादसे में लापता चार लोगों में सुभाष राम के शव को शनिवार के दिन डोरीगंज के बंगाली बाबा घाट से बरामद कर लिया गया। जिसकी सूचना मिलते हीं मांझी सीओ धनंजय कुमार हादसे में बचे मटियार के शिव वचन प्रसाद उर्फ साधु के अलावें समाजसेवी सोहन सिंह, रूपेश सिंह, कुंदन राम मांझी के उप प्रमुख मनोज सिंह के साथ डोरीगंज पहुंचे। जहां शव को गंगा नदी से निकाले जाने के बाद ग्रामीणों ने उसकी पहचान की।

उसके बाद स्टीमर के सहारे स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लापता तीन अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि समाचार प्रेषण तक लापता अन्य लोगों में शत्रुघ्न प्रसाद की पत्नी तारा देवी, धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी व मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी को ढूंढने में सफलता नही मिली थी

बता दें कि चार दिन पहले सरयु नदी के पार परवल के लती की रोपनी कर लौट रहे 18 मजदूरों से भरी नौका बीच नदी में डूब गई थी। जिनमें से 12 लोगों को सकुशल बचा लिया गया था। वहीं हादसे में मृत शिव वचन प्रसाद की पत्नी फूल कुमारी देवी व मुन्ना बिन की पत्नी छठिया देवी के शव को उसी दिन बरामद कर लिया गया था।

जबकि चार लोग लापता हो थे। जिनमें से सुभाष राम का शव डोरीगंज घाट से बरामद किया गया। शव बरामद होने के बाद एक बार फिर मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया है। मृतक की पत्नी हीरामती देवी व बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक सुभाष राम की कुल 6 बेटियां हैं। जिनमें से 4 की शादी हो चुकी है

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)