ठाकुर प्रकरण पर घिरे मनोज झा को मिला लालू यादव का साथ,आनंद मोहन को लेकर कह दी यह बात

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

RJD MP Manoj Jha Statement: राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा के ठाकुर वाले बयान पर राजद के बाकी नेता तो बचाव कर ही रहे थे, अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। लालू ने आनंद मोहन को चुभने वाली बात कह दी। “ठाकुर विवाद” पर छिड़े सियासी घमासान के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है और राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान का समर्थन किया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सांसद मनोज झा को विद्वान व्यक्ति करार दिया है। लालू प्रसाद ने मनोज झा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत बयानबाजी नहीं की है। आरजेडी सांसद ने किसी को भी ठेस नहीं पहुंचाया है, हालांकि कुछ लोग अलग बयानबाजी कर रहे हैं।

ठाकुर को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच राज्यसभा सांसद मनोज झा के समर्थन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उतर गए हैं। उन्होंने बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन को संयम बरतने की सलाह दी है। लालू प्रसाद ने कहा कि मनोज झा विद्वान आदमी हैं। सही बात वो बोले हैं। किसी ठाकुर या राजपूत के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं बोला हैं। लालू ने जो कहा- मनोज झा विद्वान आदमी हैं। सही बात को बोलते हैं। कोई राजपूतों के खिलाफ उन्होंने नहीं कहा है। जो सज्जन (आनंद मोहन सिंह) यह रीएक्शन दे रहे हैं, वह अपनी जाति में जातिवाद के लिए प्रसिद्ध आदमी हैं। उनको परहेज करना चाहिए।

बता दें कि राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने संसद में ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पढ़ी और इसके बाद से बिहार में सियासी उबाल आ गया। बिहार में राजद के तमाम नेता मनोज झा की इस कविता के समर्थन में उतरे हैं तो वहीं बीजेपी सहित आनंद मोहन और कई राजपूत नेता इस बयान के बाद आगबबूला हैं।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *