World Cup 2023 Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की राष्ट्रीय चयन समिति ने शनिवार देर रात आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह मिली। ऐसे में संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया है। राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट अनुसार चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर श्रीलंका गए जहां उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की और टीम चुनी। यह बैठक कैंडी में भारत और पाकिस्तान के एशिया कप मुकाबले के बाद हुई। जल्द ही टीम का ऐलान भी हो सकता है। वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने की डेडलाइन 5 सितंबर है।
टीम घोषणा का डेडलाइन 5 सितंबर
विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी टीमों ने तैयारी कर ली है। भारत ने भी खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है। लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया है। संजू सैमसन को टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। सैमसन एशिया कप 2023 के लिए भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम के साथ श्रीलंका गए हैं।
सैमसन, कृष्णा और तिलक को जगह नहीं
सैमसन के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं। ईशान किशन को टीम में जगह मिली है। बीसीसीआई ने विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी है।
बुमराह, शमी व सिराज लीड करेंगे फ़ास्ट बॉलिंग
बीसीसीआई को विश्व कप 2023 के लिए 5 सितंबर तक टीम की घोषणा करनी है. वह आईसीसी को फाइनल टीम सबमिट करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को भी टीम इंडिया में जगह दी है। अगर बॉलिंग अटैक की बात करें तो इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। स्पिनर कुलदीप यादव भी टीम में जगह बना सकते हैं।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी।