SHARE
वाराणसी 25 अगस्त, 2023; रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उधना-सूरत स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में उधना यार्ड के नॉन इण्टरलॉक कार्य के कारण 26 से 28 अगस्त, 2023 तक निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशन–
- छपरा से 25 एवं 26 अगस्त, 2023 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस उधना स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा उधना-सूरत के मध्य निरस्त रहेगी।
- शार्ट ओरिजिनेशन–
- सूरत से 27 एवं 28 अगस्त, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उधना स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा सूरत-उधना के मध्य निरस्त रहेगी।
- सूरत से 28 अगस्त, 2023 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी उधना स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा सूरत-उधना के मध्य निरस्त रहेगी।