छपरा से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, यह है कारण

ताज़ा खबर बिहार राज्य
SHARE

वाराणसी 25 अगस्त, 2023; रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उधना-सूरत स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में उधना यार्ड के नॉन इण्टरलॉक कार्य के कारण 26 से 28 अगस्त, 2023 तक निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेशन

  • छपरा से 25 एवं 26 अगस्त, 2023 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस उधना स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा उधना-सूरत के मध्य निरस्त रहेगी।
  • शार्ट ओरिजिनेशन
  • सूरत से 27 एवं 28 अगस्त, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उधना स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा सूरत-उधना के मध्य निरस्त रहेगी।
  • सूरत से 28 अगस्त, 2023 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी उधना स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा सूरत-उधना के मध्य निरस्त रहेगी।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)