छपरा: पति के अवैध रिश्ते के कारण गई जान! फंदे से लटका मिला नव विवाहिता का शव, घर वाले फरार

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अवारी गांव में एक नव विवाहिता का शव रविवार को घर में फंदे से लटका बरामद हुआ। घटना की सूचना पर पहुंची मढ़ौरा थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक युवती 22 वर्षीय काजल कुमारी अवारी गांव के चंदन मांझी की पत्नी बताई गई हैं। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि मृतक युवती की शादी पिछली साल 22 जून को धूम धाम से संपन्न हुई थी। शादी के बाद से पति के अवैध रिश्ते की वजह से पिछले कई दिनों से घर में पत्नी-पति के बीच झगड़ा चल रहा था।

सुलह-समझौता के लिए गरखा थाना क्षेत्र के कदना निवासी युवती के पिता देवेंद्र मांझी और उनके पुत्र ने भी आकर पहल किया था और इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने पहुंच घटना के दिन सुबह में विवाद को समाप्त करने के लिए पहल किया और समझा बुझाकर फिर थाने लौट आई। लेकिन फिर घर में पति पत्नी में विवाद बढ़ा और लोमहर्षक घटना हुई।

घटना के बाद परिजन घर वाले घर बार छोड़ फरार बताएं जा रहे हैं। वहीं मृत युवती के मैके से एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष ने पहुंच पुलिस को सूचना दी। मृतिका के मैके वाले के रुदन क्रुंदन से माहौल गमगीन बना हुआ था। युवती के माता पिता समेत परिजनों ने बार बार ससुराल वालों पर युवती के प्रताड़ना समेत कई आरोप लगा रहे थे।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)