पटना। कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से मध्याह्न भोजन योजना का खाद्यान उठाव नहीं हो रहा है। इससे एक नई समस्या सामने आ गई है। गोदाम में अन्य योजनाओं का खाद्यान भंडारित करने में दिक्कत हो रही है। यह बात सामने आई है शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार के एक पत्र से। यह पत्र उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजना योजना को लिखा है।
उन्होंने निर्देश दिया है कि वर्ग 1 से 8 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बीच खाद्यान का वितरण किया जाए। पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। शैक्षणिक संस्थान बंद रहने के कारण मध्याह्न भोजन योजना का संचालन भी बंद है। कई जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न योजना के द्वारा सूचित किया गया है कि राज्य खाद्य निगम के गोदाम में अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ मध्याह्न भोजन योजना का खाद्यान भी भंडारित है।
अपर सचिव के पत्र में कहा गया है कि मध्याह्न भोजन योजना का खाद्यान उठाव नहीं होने के कारण गोदाम में अन्य योजनाओं का खाद्यान भंडारित करने में समस्या हो रही है। इसलिए मध्याह्न भोजन योजना का खाद्यान उठाव करने के लिए जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम द्वारा अनुरोध किया जा रहा है।
अपर सचिव संजय कुमार ने कहा है कि अधिक समय तक विद्यालय या राज्य खाद्य निगम के गोदाम में खाद्यान भंडारित रहने के कारण बरसात के मौसम में इसके खराब होने की आशंका है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 21 जून से सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर वर्ग 1 से 8 में नामांकित छात्रों के अभिभावकों के बीच खाद्यान का वितरण करें।