छपरा. शहर में एक शख्स की भूमि विवाद के कारण पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना शहर के के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अजायबगंज मुहल्ले की है. अजायबगंज मुहल्ले के वार्ड संख्या 1 में भूमि विवाद को लेकर एक अधेड़ की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप उसके पट्टीदारों के ऊपर लगाया गया है. मृतक की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अजायबगंज मोहल्ला निवासी शिवजी राय के 44 वर्ष पुत्र बिरजू राय के रूप में की गई है.
मारपीट की घटना के बाद बिरजू राय की हालत गंभीर थी जिन्हें इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल में लाया गया. हालांकि, सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की बात सुनते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजन ने बताया कि घर पर दीवार उठाई जा रही थी. दीवार बनाने के दौरान पट्टीदारों ने अचानक हमला बोल दिया और लाठी-डंडे और हथौड़ी से मारपीट कर उनके बड़े भाई बिरजू राय की हत्या की है. इस मामले में उनके द्वारा 5 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.