Bihar Weather: मौसम विभाग ने आज से अगले 2 दिनों तक अत्यधिक भीषण गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और गर्मी से बचाव को ध्यान में रखकर कई निर्देश दिए हैं. बिहार में दक्षिण पश्चिम-मानसून की शुरुआत 12 जून से हो गई है. उत्तर बिहार के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के कुछ जिले में बारिश की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन शेष सभी जिलों में तापमान में बेतहाशा वृद्धि के साथ भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार आज (17 जून) और रविवार (18 जून) को दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी तो वहीं उत्तर बिहार के भी कुछ जिले में भीषण गर्मी और उष्ण लहर की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार को राज्य के 30 जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में भीषण गर्मी व लू का एलर्ट
औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, बक्सर, भोजपुर और अरवल जिले में अत्यधिक भीषण गर्मी के साथ लू की चेतावनी दी गई है. वहीं पूर्वी चंपारण, पटना,नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बांका, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया और जमुई जिले में अधिक भीषण गर्मी के साथ लू की चेतावनी दी गई है. जहानाबाद, गया,पश्चिम चंपारण, गोपालगंज,सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भी भीषण गर्मी और लू की चेतावनी दी गई है. वह दक्षिण-पश्चिम भाग के सभी जिलों के साथ पटना, गया, नालंदा और शेखपुरा जिले में दिन के साथ-साथ रात्रि में भी उमस गर्मी की चेतावनी दी गई है.
पटना में बंद हुए स्कूल
राजधानी पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों को 24 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी 24 जून तक बंद रहेंगे. बता दें कि इससे संबंधित आदेश शुक्रवार की रात डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जारी किया है. पटना डीएम ने बताया कि जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा ये कदम उठाया गया है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
शुक्रवार (16 जून) की बात करें तो इस दिन भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू और बेतहाशा गर्मी से लोग परेशान दिखे. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में प्रचंड पछुआ चल रही है. इसके परिणाम स्वरूप शनिवार और रविवार को पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में भी भयंकर लू की आशंका बन रही है. कई जिलों में अब भी मानसून की उपस्थिति नहीं दिख रही है.