नीट परीक्षा में सारण के ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने भी लहराया परचम

कैरियर जिलानामा ताज़ा खबर
SHARE

Chapra News : सारण जिला के ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं ने भी नीट 2023 की परीक्षा में परचम लहराया है। जिले के मशरक एवम आसपास के ग्रामीण इलाके के युवाओं ने नीट (यूजी) 2023 की परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। मशरक नगर पंचायत तख्त गांव निवासी पूर्व सरपंच सरोज देवी एवम शिक्षक संजय कुमार की पुत्री शिवानी कश्यप ने 98.9 प्रतिशत अंक के साथ ऑल इंडिया ओबीसी 8410 रैंक लाया है। वही मशरक के बलि बिशुनपुरा गांव के जुली सिंह एवम मनोज सिंह के पुत्र अनिकेत सिंह ने सामान्य ई डब्ल्यू एस में 2467 रैंक लाया है।

उधर सीमावर्ती जैथर पंचायत के पूर्व मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह एवम।गृहणी सुमिता देवी की पुत्री सुरभि सिंह ने 98.9 प्रतिशत अंक के साथ बेहतर रैंक लाया है। वही मशरक में बीडीओ रहे हरिमोहन कुमार आरती कुमारी की पुत्री मानवी राय ने 655 अंक लेकर ऑल इंडिया रैंक 5996 पाने में सफलता हासिल की है।

ग्रामीण प्रतिभाओं के बेहतर प्रदर्शन पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह , मुख्य पार्षद मशरक नगर पंचायत सोहन महतो , उप मुख्य पार्षद नमिता अमित, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह , पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन , शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह , मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा , रजनीश कुमार झुना पांडेय, लोजपा नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है।