छपरा में कुख्यात को पकड़ने गई SIT टीम पर अपराधियों ने बरसाई गोलियां, जवान को सीने में लगी गोली

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा. जिले में कुख्यात अपराधियों की टीम को पकड़ने गई एसआईटी टीम पर अपराधियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिससे एक जवान के सीने में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस टीम को वापस भागना पड़ गया. घटना बीती रात उस समय की है जब सारण एसपी गौरव मंगला को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले का कुख्यात अपराधी गिरोह सहित गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए मौजूद है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी गड़खा थाना पहुंची, जहां टीम के द्वारा उस घर की घेराबंदी कर दी गई.जबकि एसआईटी की दूसरी टीम उस घर पर स्ट्राइक करने के लिए पोजीशन ले रही थी. उसी बीच अंधेरे का लाभ उठाते हुए अपराधियों ने छत से ही उनके ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिसमें 1 गोली एसआईटी के सिपाही विकास कुमार के सीने में लग गई. विकास कुमार ने जैसे ही सीने पर हाथ रखा तो देखा कि सीने से खून निकल रहा है और वहीं पर गिरकर मूर्छित हो गया. जिसके बाद एसआईटी टीम के जवान ऑपरेशन को बीच में छोड़कर जख्मी सिपाही विकास कुमार को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी विकास का उपचार फिलहाल पटना में चल रहा है उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

हथियार सप्लाई के अंतर जिला गिरोह को पकड़ने गई थी पुलिस

बता दें कि राजेश जिले का कुख्यात अपराधी है, जोकि हथियार का सप्लायर भी है. जिसको लेकर उसके संबंध अन्य जिलों के अपराधियों के साथ भी है. सारण में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वह अन्य जिलों के अपराधियों के साथ गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव स्थित एक घर में मौजूद था. जिसकी गुप्त सूचना सारण एसपी को लग गई और उनके द्वारा रात्रि में ही एसआईटी को वहां छापेमारी करने के लिए भेजा गया. जहां एक टीम उस घर को घेरे हुई थी, जबकि दूसरी टीम स्ट्राइक के लिए उस घर के समीप पहुंच चुकी थी. तभी छत पर अपने गुर्गों के साथ मौजूद राजेश ने एसआईटी टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली एसआईटी के सिपाही विकास कुमार के सीने में लग गई. वहीं रात्रि होने के कारण गांव में अंधेरा था जिसके कारण एसआईटी टीम को ऑपरेशन बीच में छोड़कर बैक होना पड़ गया. क्योंकि, सभी अपराधी छत पर पोजीशन ले चुके थे. वही टीम में खलबली देख अपराधी हथियार सहित अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये.