रात में काम करने के लिए बुला ले गए दोस्त, सुबह एंबुलेंस में लाश लेकर आए, मचा बवाल

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Chapra News : (छपरा)। सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह टोला गांव में शनिवार की सुबह 4 बजे बंगरा डीह टोला निवासी जयप्रकाश कुशवाहा के 22 वषीर्य पुत्र कुंदन कुमार का शव एम्बुलेंस में संदिग्ध अवस्था में देख कोहराम मच गया। घरवालों के मुताबिक उक्त युवक को उसके साथी बिजली तार का काम करने को लेकर शुक्रवार के रात 10 बजे घर से बुलाकर ले गए थे।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ ने एस एच-90 पर शव को एम्बुलेंस के साथ खड़ा कर साथ आए दो युवकों को पकड़ हत्या का आरोप लगा सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंच तीन घंटे तक ग्रामीणों से बातचीत एवम मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा।

ग्रामीणों सड़क जाम कर वरीय पदाधिकारियों के आने की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस द्वारा स्थानीय लोगो एवम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि , पूवर् मुखिया सहित अन्य के सहयोग से 4 घंटे बाद आवागमन बहाल कराया । मामले में परिजनों ने बताया कि युवक बिजली मिस्त्री का काम करता है उसे शुक्रवार की रात पिकअप वैन पर आधा दजर्न लोग बुलाकर ले गये और शनिवार की सुबह युवक के शव को एम्बुलेंस में लाद कर दरवाजे पर लाए।

जिससे आक्रोशित परिजन हत्या का आरोप लगा हंगामा करने लगे। मामले में पुलिस एंबुलेंस के साथ ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनो युवकों से घटना को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस एवम परिजन शव के पोस्टमाटर्म रिपोटर् का इंतजार कर रहे है। संवाद प्रेषण तक घटना के कारण को लेकर पुलिस तहकीकात में जुटी है , प्राथमिकी दजर् होने की सूचना नहीं है।