UP चुनावों के लिए शिवसेना ने भी कसी कमर लेकिन एक दिन में ही 403 से 100 सीट पर आ गई

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर राजनीति राष्ट्रीय
SHARE

सेन्ट्रल डेस्कउत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में शिवसेना भी मैदान में उतरने वाली है। लेकिन पार्टी की प्रदेश इकाई और नेशनल इकाई में आपसी तालमेल को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि शनिवार को शिवसेना की उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि पार्टी यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं दूसरी ओर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने आज रविवार को कहा है कि पार्टी प्रदेश में 100 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हम उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों में से करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं गोवा में हम 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और गठबंधन भी कर सकते हैं। गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफे पर जब उनसे पूछा गया तो राउत ने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है।

यह भी पढ़ें- बसपा से टिकट कटते ही जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को मिलने लगे ऑफर, अपने पाले में करने की लगी होड़

शिवसेना ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। यूपी में जंगलराज बताते हुए पार्टी ने कहा है कि शिवसेना सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सभी सीटों पर सबक सिखाएगी।

इसके साथ ही पार्टी ने सभी विधानसभाओं में संगठन को मजबूत करने के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने की बात कही है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनाव और संगठन की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें – सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर ने तिहाड़ जेल से बिल्डर को फोन कर मांगी एक करोड़ की रंगदारी! बोला- मेरे शूटर घूम रहे हैं

शनिवार को शिवसेना प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि यूपी सरकार कानून व्यवस्था पर फेल हो चुकी है। प्रदेश में जंगलराज है। बहन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है।

साथ ही सरकार ब्राह्मणों के साथ गलत व्यवहार कर रही है। कोविड में लाशों को जलाने का साधन नहीं मिला। शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई है। नौजवान पलायन को मजबूर हैं। शिवसेना प्रदेश की आवाज बन जनता के बीच जाएगी। शिवसेना सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सबक सिखाएगी।