Motihari News : पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने बीते सात सितंबर को चिरैया थानाक्षेत्र में हुए एसएसबी जवान की हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए एक शूटर को हथियार और कारतूस समेत गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जवान के मर्डर मामले को लेकर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में ढाका इंस्पेक्टर विजय कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पासवान, जिला आसूचना ईकाई के अखिलेश कुमार मिश्र, मनीष कुमार व परि पुअनि आशीष कुमार की विशेष टीम जांच में जुटी थी.
उन्होंने बताया कि इसी बीच चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगिया ग्रामीण में मर्डर के होने की जानकारी के बाद छापेमारी करते हुए टीम ने घटना में शामिल एक अपराधी सुरेश कुमार, थाना चिरैया जिला पूर्वी चम्पारण को एक पिस्टल एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
जिसने पूछ-ताछ के दौरान एसएसबी जवान की मर्डर में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए जब्त पिस्टल से ही जवान मर्डर में प्रयुक्त करने की बात कही है. गिरफ्तार का आपराधिक इतिहास है. इस पर मुफस्सिल और छतौनी थाना में शराब और बाइक चोरी के मामले दर्ज है. वही जवान के मर्डर मामले में चिरैया थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.